The Bharatiya Janata Party (BJP) has come down hard on the Congress demanding an apology from the party's top leaders Rahul and Sonia Gandhi following the NIA court's verdict in the 2007 Mecca Masjid blast case. Five accused, including Aseemanand, were acquitted by the court on Monday in the 11 year-old-case.
स्वामी असीमानंद के मक्का मस्जिद केस से बरी होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है... बीजेपी नेता संबिता पात्रा ने कहा है कि पी चिंदबरम और सुशील शिंदे जैसे नेताओं ने 'भगवा आतंकवाद' शब्द का इस्तेमाल कर हिंदुओं का अपमान किया था... पात्रा ने कहा है कि इसके लिए सोनिया और राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए....